पंडित दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज ने किया दीक्षारम्भ 2024 का आयोजन
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज, मेरठ में बीबीए और बीसीए के नए छात्रों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'दीक्षारम्भ 2024' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष...
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज माल रोड मेरठ के बीबीए एवं बीसीए के 23 वें बैच के नवीन छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ 2024 का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। आईआईएमटी ग्रुफ ऑफ कालेजस के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रो. संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, मुख्य वक्ता हिम-ईश मदान, संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ. दिनेश चन्द्र अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तोगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।