ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना से मुक्त हुई पीएसी, 31 जवान ठीक होकर लौटे

कोरोना से मुक्त हुई पीएसी, 31 जवान ठीक होकर लौटे

मेरठ की पीएसी छठी वाहिनी (आरआरएफ) आखिरकार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई। यहां संक्रमित निकले 31 जवान और उनके 3 परिजन ठीक होकर लौट आए हैं। पीएसी को प्रशासन ने ग्रीन जोन घोषित कर दिया...

कोरोना से मुक्त हुई पीएसी, 31 जवान ठीक होकर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 23 Jun 2020 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ की पीएसी छठी वाहिनी (आरआरएफ) आखिरकार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई। यहां संक्रमित निकले 31 जवान और उनके 3 परिजन ठीक होकर लौट आए हैं। पीएसी को प्रशासन ने ग्रीन जोन घोषित कर दिया है।

पीएसी की एच-कंपनी की ड्यूटी शहर के हॉटस्पॉट इलाकों पर लगी हुई थी। यहां सबसे पहले एक हेड कांस्टेबल संक्रमित हुआ। उसकी ड्यूटी दिल्ली रोड पर नवीन मंडी गेट के सामने लगी हुई थी। बुखार हुआ तो वह बटालियन में आ गया। यहां उसके संपर्क में आकर चार रंगरूट संक्रमित हो गए। इसके बाद पीएसी में संक्रमण फैलता गया। हालातों को देखते हुए कमांडेंट ने तुरंत एच-कंपनी के 72 जवानों को ड्यूटी से हटाते हुए क्वारंटाइन कर दिया। इधर, बटालियन में रंगरूटों के संपर्क में आने वाले भी क्वारंटाइन हो गए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई, जिसमें जवानों के तीन परिजन भी शामिल रहे। पीएसी एडीजी बिनोद सिंह की तरफ से सभी जवानों के लिए ड्राईफ्रूटस और ग्रीन-टी के पैकेट भिजवाए गए। इसके अलावा जवानों को हर रोज काढ़ा पिलाया गया। सुबह-शाम उन्होंने योगाभ्यास किया। जवान ठीक होकर एक-एक करके लौटते गए। आखिरी संक्रमित जवान भी रविवार रात लौट आया। हालांकि, ठीक होकर आने वाले जवानों से फिलहाल कोई काम नहीं लिया जा रहा है। उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया है। कमांडेंट मनोज सोनकर ने बताया कि सभी के संयुक्त प्रयासों से बटालियन कोरोना से मुक्त हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें