संविदा सफाई कर्मचारियों का हंगामा
Meerut News - आउटसोर्स संविदा सफाई कर्मचारियों ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव किया। अध्यक्ष दिनेश सुद ने कहा कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। कर्मचारियों की सैलरी में...
वार्डो में तैनात संविदा सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाने और हटाने के विरोध में आउटसोर्स संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव किया। अध्यक्ष दिनेश सुद ने कहा कि प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और वार्डो में तैनात संविदा पर तैनात सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे है। वार्ड में से महिला सफाई कर्मचारी को हटाकर दूसरे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। संविदा सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कहा कि अभी तक संविदा सफाई कर्मचारियों की सैलरी के मस्टरौल तक वार्डो में नहीं भेजा गया है, जिस कारण संविदा सफाई कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन देने में देरी हो रही है, न ही उन्हें वर्दी दी गई है। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की मनमानी के चलते वार्डो में तैनात संविदा सफाई कर्मचारियों का वार्ड में काम करना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों से सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर पैसे की मांग करते है। संविदा सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन होगा, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरपाल सिंह का कहना है कि केवल दबाव में लेने की कोशिश है। इसके अलावे कुछ भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।