Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठOutrage in Electrical Engineers Association will agitate with 25

विद्युत अभियंता संघ में आक्रोश, 25 से करेंगे आंदोलन

कोरोना महामारी के दौर में अभियंताओं की समस्याओं का समाधान करने में बरती जा रही शिथिलता को लेकर विद्युत अभियंता संघ ने आक्रोश जताया है। चेतावनी दी है...

विद्युत अभियंता संघ में आक्रोश, 25 से करेंगे आंदोलन
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 10:10 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना महामारी के दौर में अभियंताओं की समस्याओं का समाधान करने में बरती जा रही शिथिलता को लेकर विद्युत अभियंता संघ ने आक्रोश जताया है। चेतावनी दी है कि उत्पीड़न नहीं रोका और प्रबंधन ने महासचिव के खिलाफ की जा रही कार्यवाही वापस नहीं ली तो आंदोलन करेंगे। संघ ने 25 मई से प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी कर ली।

संगठन अध्यक्ष वीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता देहात एके सिंह ने कहा कि कोरोना से अभियंता और कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और निधन तक हो रहा है लेकिन उनकी समस्याओं की ओर प्रबंधन का ध्यान नहीं है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज को ज्ञापन देकर संघ महासचिव के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को रोकने की मांग की। कहा कि समस्याएं हल नहीं हुई तो 25 मई से पूर्ण असहयोग करेंगे। विद्युत अभियंता संघ अध्यक्ष वीपी सिंह ने कहा कि अफसर-कर्मचारी जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति एवं अन्य कार्य फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कर रहे हैं। विद्युत अभियंताओं ने चेयरमैन से अपील की है कि ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ वातावरण बनाए रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें