ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअस्पताल के ओटी इंचार्ज ने निकाले रेमेडिसिवर इंजेक्शन

अस्पताल के ओटी इंचार्ज ने निकाले रेमेडिसिवर इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पुलिस ने शुभकामना नर्सिंग होम के नर्सिंग स्टाफ, एक लैब टेक्नीशियन और नीट के छात्र को गिरफ्तार किया है। इस...

अस्पताल के ओटी इंचार्ज ने निकाले रेमेडिसिवर इंजेक्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पुलिस ने शुभकामना नर्सिंग होम के नर्सिंग स्टाफ, एक लैब टेक्नीशियन और नीट के छात्र को गिरफ्तार किया है। इस मामले में खुलासा हुआ कि अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया है। यहां मरीज भर्ती हैं। इन्हें लगाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद की एक महिला रात के समय अस्पताल में भर्ती हुई और अगली सुबह मौत हो गई। उन्हें लगाने के लिए जो इंजेक्शन आए, उनमें से एक ओटी प्रभारी ताजिम ने बचा लिया था। बाकी इंजेक्शन भी इसी तरह से मरीजों को न लगाकर बचाए गए। इसके बाद मोटी कीमत पर इन्हें बेचा जा रहा था।

नीट के छात्र को किया शामिल

पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुभकामना अस्पताल के ओटी इंचार्ज ताजिम और नर्सिंग स्टाफ अदनान ने अपने एक परिचित और नीट के छात्र हाशिम को साथ मिलाया। इसके बाद हाशिम ने एफएस लैब के टेक्नीशियन आफताब को अपने साथ लिया। जिन लोगों को जरूरत होती थी, उनसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की सौदेबाजी हाशिम और आफताब ही कर रहे थे।

ये आरोपी गिरफ्तार

1. अदनान निवासी लोहिया नगर, थाना खरखोदा (नर्सिंग स्टाफ एवं डी-फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र)

2. हाशिम निवासी मोमीन-नगर ,थाना लिसाड़ी गेट (नीट का छात्र)

3. आफताब निवासी के-ब्लॉक लोहिया नगर मेरठ (लैब टेक्नीशियन)

ये आरोपी फरार

1. ताजिम निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली मेरठ (शुभकामना हॉस्पिटल में ओटी इंचार्ज)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें