ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठछुट्टी में भी खुले पीवीवीएनएल और बीएसएनएल के कैश काउंटर

छुट्टी में भी खुले पीवीवीएनएल और बीएसएनएल के कैश काउंटर

रविवार को पीवीवीएनएल और बीएसएनएल के कैश काउंटर और उपभोक्ता सेवा केंद्र खोले गए। इन पर उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा भी किए। रविववार को शहर पीवीवीएनएल के कैश काउंटर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक...

छुट्टी में भी खुले पीवीवीएनएल और बीएसएनएल के कैश काउंटर
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 27 Aug 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को पीवीवीएनएल और बीएसएनएल के कैश काउंटर और उपभोक्ता सेवा केंद्र खोले गए। इन पर उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा भी किए। रविववार को शहर पीवीवीएनएल के कैश काउंटर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खोले गए। हालांकि कम ही संख्या में उपभोक्ताएं कैश काउंटर और उपभोक्ता सेवा केंद्र पर पहुंचे। बकाया बिल जमा किए और समस्याओं का समाधान भी कराया। शहर में अधिशासी अभियंता एके वर्मा, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार ने कैश काउंटरों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याएं भी सुनी और समाधान कराया। दूसरी ओर, बीएसएनएल के लेखाधिकारी (कैश) के मुताबिक मेरठ और बागपत जिले में रविवार को सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र और कैश कलेक्शन काउंटर खोले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें