मेरठ: दो लाख 48 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया सरचार्ज छूट का लाभ
Meerut News - मेरठ में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त होगा। 14 जिलों में 2,48,245 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। एमडी ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से जल्द पंजीकरण कराने की...
मेरठ। बिजली उपभोक्ताओं को बकाये में छूट देने के लिए तीन चरण में लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। अभी तक पश्चिमांचल के 14 जिलों में दो लाख 48 हज़ार 245 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठाया है। एमडी ईशा दुहन ने कहा कि योजना 31 जनवरी 2025 तक लागू है, लेकिन अधिकतम छूट के लिए पहले चरण में 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कराए। प्रथम चरण समाप्त होने में चार दिन शेष है। उपभोक्ता जल्दी आएं और ज्यादा छूट पाएं। बिजली उपभोक्ता के लिए योजना में छूट का लाभ लेने के लिए पंजीकरण जनसेवा केंद्र, विभागीय कार्यालय या uppcl.org पर ऑनलाइन कराने की सुविधा है। 30 सितंबर 2024 तक के बकाया बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थानों, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए पावर कारपोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में लागू की गई है। परंतु उपभोक्ता अधिकतम छूट के लिए 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कराए और बकाए की मूल राशि का भुगतान कर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठाएं।
एमडी ने बताया कि योजना के अंतर्गत मेरठ प्रथम और मेरठ द्वितीय क्षेत्र से 51,599, गाजियाबाद प्रथम, द्वितीय और गाजियाबाद तृतीय क्षेत्र से 19,748, बुलंदशहर क्षेत्र से 35,420, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से 34,161, सहारनपुर क्षेत्र से 21,984, नोएडा क्षेत्र से 8,563, मुरादाबाद क्षेत्र से 49,886, गजरौला क्षेत्र से 45,318 बकायेदार पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा चुके हैं।
टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी
एमडी ईशा दुहन ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना में आज ही पंजीकरण कराकर एक मुश्त समाधान योजन का लाभ उठाएं ताकि बिजली विच्छेदन एवं भू-राजस्व के रूप में वसूली की कार्रवाई से बचा जा सके। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर संपर्क कर योजना के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।