मारपीट में घायल वृद्धा की उपचार के दौरान मौत
ग्राम खजूरी में पांच दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल वृद्धा की उपचार के दौरान शनिवार रात मौत हो गई। मृतका के बेटे ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Nov 2022 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें
परीक्षितगढ़। ग्राम खजूरी में पांच दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल वृद्धा की उपचार के दौरान शनिवार रात मौत हो गई। मृतका के बेटे ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पांच दिन पूर्व ग्राम खजूरी निवासी मुनेश देवी 60 साल पत्नी प्रकाश त्यागी मारपीट के दौरान बीच बचाव करने के दौरान पिटाई से घायल हो गई थी। महिला को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पुत्र प्रदीप ने विकास को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
