पेट्रोल पंपों पर सैनिटाइजर बिना नहीं मिलेगा तेल
प्रदेश सरकार के आदेश के चलते कोराना महामारी से बचाव के लिए अब पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती शुरू हो गई है। पंप पर तैनात सेल्समैन भी तेल डलवाने से पहले...
रोहटा। संवाददाता
प्रदेश सरकार के आदेश के चलते कोराना महामारी से बचाव के लिए अब पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती शुरू हो गई है। पंप पर तैनात सेल्समैन भी तेल डलवाने से पहले उनको सैनिटाइजर करते हैं और उसके बाद बाइक, कार या अन्य वाहनों में तेल डालते नजर आ रहे हैं।
कोरोना महामारी इस समय बढ़ती जा रही है। इसके चलते राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, अब पेट्रोल पंपों पर भी कोरोना का खौफ दिखने लगा है। देहात स्थित पेट्रोल पंप पर भी सैनिटाइजर लगाए बिना तेल देना बंद सा कर दिया है। मंगलवार को रोहटा स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर जो भी वाहन चालक तेल डलवाने आया सेल्समैनों ने पहले उसको सैनिटाइजर किया फिर उसके बाद तेल डाला।
