ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतेज आंधी से ओबीसी कंडक्टर टूटकर गिरा, बाजार में भगदड़ मची

तेज आंधी से ओबीसी कंडक्टर टूटकर गिरा, बाजार में भगदड़ मची

नगर में शाम करीब सात बजे तेज आंधी और बारिश में गोल्ड मार्केट के पास ओबीसी कंडक्टर टूटकर नीचे गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। बिजली लाइन में हुए...

तेज आंधी से ओबीसी कंडक्टर टूटकर गिरा, बाजार में भगदड़ मची
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 15 Jun 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। संवाददाता

नगर में शाम करीब सात बजे तेज आंधी और बारिश में गोल्ड मार्केट के पास ओबीसी कंडक्टर टूटकर नीचे गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। बिजली लाइन में हुए फॉल्ट से करीब तीन घंटे तक बिजली बाधित रही।

नगर में अचानक मंगलवार देर शाम आंधी के बाद तेज बारिश हुई। व्यापारियों ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के दौरान गोल मार्केट के पास ओबीसी कंडक्टर टूटकर अचानक सड़क पर गिर पड़ा। इससे भगदड़ मच गई। तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टूटे ओबीसी कंडक्टर को जोड़ने के लिए काम शुरू किया। इस दौरान फलावदा रोड पर लाइन में फॉल्ट हो गया और दूसरे फीडर की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली लाइनों में आए फाल्ट के कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। अवर अभियंता बाबूलाल ने बताया कि ओबीसी कंडक्टर जोड़ दिया गया है और विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें