ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअब लोगों को कोरोना से जागरूक करने उतरीं संस्थाएं

अब लोगों को कोरोना से जागरूक करने उतरीं संस्थाएं

आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता...

आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता...
1/ 2आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता...
आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता...
2/ 2आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता...
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 23 Nov 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

आपकी सुरक्षा आपके हाथ, मास्क और सैनिटाइजर सदा रखें साथ। मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें, भारतीयता अपनाएं। जैसे स्लोगन के साथ अब लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए अब संस्थाएं भी सामने आने लगी हैं।

रविवार को पहल एक प्रयास संस्था ने करोना के चलते लंबे समय बाद अपना अभियान चलाया। अब तक पहल एक प्रयास संस्था इस करोना काल में अपने इस अभियान को जारी रखने के लिए अपने पहल के फेसबुक पेज पर अपने घर पर सफाई करते हुए फोटो डाल रही थी। रविवार को पहल एक प्रयास ने इस करोना काल में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 पर करोना से बचाव के लिए अभियान चलाया, जिसमें लोगों को समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोने की अपील की। जागरुकता संबंधी स्लोगन की तख्तियां लेकर लोगों को बताया गया कि खुद तो इस बीमारी से बचना ही है, साथ ही दूसरों को भी इसकी रोकथाम के बारे में जागरूक करना है। रविवार के इस अभियान के कप्तान वंशज कायस्थ, शिवम तायल, कोणार्क गुप्ता रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें