
हाईवे पर अस्पताल से लेकर पंचर की दुकान तक की जानकारी देगा क्यूआर कोड
संक्षेप: Meerut News - एनएचएआई ने मेरठ हाईवे और देशभर के हाईवे व एक्सप्रेसवे पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है। यह वाहन चालकों को अस्पताल, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन आदि की जानकारी स्कैन करके...
मेरठ हाईवे पर अस्पताल से लेकर पंचर की दुकान तक की जानकारी अब वाहन चालकों को क्यूआर देगा। एनएचएआई की ओर से मेरठ समेत देशभर के हाईवे, एक्सप्रेसवे पर इसकी व्यवस्था होने जा रही है। उद्देश्य है कि हाईवे, एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से जानकारी दी गई है कि हाईवे, एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों, यात्रियों की सुविधा के लिए अब क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यात्री, वाहन चालक इसे स्कैन कर आवश्यक जानकारी और हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकेंगे। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड पर हाईवे, एक्सप्रेसवे से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।

क्यूआर कोड स्कैन करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, किलोमीटर निशान, राजमार्ग गश्ती दल के फोन नंबर, टोल प्रबंधक, रेजिडेंट इंजीनियर के संपर्क नंबर और आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 शामिल होंगे। इसमें नजदीकी सुविधाओं जैसे अस्पताल, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट, टोल प्लाजा तक की दूरी, ट्रक ले-बाय, पंचर मरम्मत की दुकान और वाहन सेवा केंद्र/ई-चार्जिंग स्टेशन आदि की जानकारी शामिल होगी। ये साइनबोर्ड हाईवे, एक्सप्रेसवे किनारे मौजूद सुविधाओं, विश्राम स्थलों, टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, राजमार्ग की शुरुआत/समापन बिंदुओं और अन्य संकेतक स्थलों के पास लगाए जाएंगे। उद्देश्य है कि क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड से न केवल आपातकालीन और स्थानीय जानकारी बेहतर पहुंच के जरिये सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देंगे, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रति यात्री अनुभव और जागरूकता में भी इजाफा करेंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




