New Year Celebrations Police Plan Strict Measures Against Misconduct सड़कों पर हुड़दंग मचाया तो थाने में कटेगी रात, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew Year Celebrations Police Plan Strict Measures Against Misconduct

सड़कों पर हुड़दंग मचाया तो थाने में कटेगी रात

Meerut News - नववर्ष पर जश्न मनाने के दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है जो हुड़दंग कर सकते हैं। 31 दिसंबर को चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट और सड़कों पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर हुड़दंग मचाया तो थाने में कटेगी रात

नववर्ष पर जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा काम ना करें जिससे रात सलाखों के पीछे बितानी पड़े। पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने की योजना बना ली है। ट्रैफिक पुलिस को भी साथ लिया है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग में अफसरों को हिदायत दी कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए। होटल, रेस्टोरेंट में कार्यक्रम होंगे। आयोजकों से समय रहते बात कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर ली जाए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया सड़कों पर ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित होंगे, जहां पुलिस फोर्स ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मुस्तैद रहेगी। हुड़दंग मचाने वाले स्टंटबाज व छेड़छाड़ करने वाले पुलिस के रडार पर रहेंगे। एसपी सिटी ने बताया 31 दिसंबर की शाम छह बजे से सभी थानेदार पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, पिकनिक स्पॉट, मॉल्स, सिनेमा हॉल, धर्मशाला में सघन चेकिंग अभियान चलाकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सड़क पर आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी। हर्ष फायरिंग पर भी पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई लाइसेंसी हथियार के साथ हुड़दंग करता मिला तो कार्रवाई होगी।

मिश्रित आबादी में बरती जाएगी सतर्कता

मिश्रित आबादी में भी फोर्स तैनात रहेगी। ऐसे इलाकों में बने होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निजी सुरक्षा इंतजाम करने होंगे। सभी होटलों के सीसीटीवी दुरुस्त रखे जाएंगे। 30 दिसंबर को ड्यूटी प्वाइंट तैयार कर पुलिस बल की तैनाती होगी।

इनका कहना है...

30 दिसंबर से 1 जनवरी तक शहर में सख्ती रहेगी। हुड़दंगियों से निपटने को पुलिस तैयार है। होटल व रिसोर्ट संचालकों को नोटिस देकर नियमों से अवगत करा दिया गया है। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।