नए साल के जश्न को सजे होटल-रेस्टोरेंट, जमकर होगा धमाल
Meerut News - शहर के होटलों में नववर्ष के स्वागत के लिए धूमधड़ाका होगा। डीजे नाइट, लाइव बैंड और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लोग जश्न मनाएंगे। कई लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, जबकि अन्य युवा...

शहर के होटलों में नववर्ष के स्वागत में खूब धूमधड़ाका होगा। डीजे नाइट, लाइव बैंड और संगीत की स्वर लहरियों के बीच लोग नाचते गाते एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहेंगे। इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट में बार्बी क्यू सजाए जाएंगे। एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का लोग स्वाद लेंगे। हाई प्रोटीन फूड इस बार न्यू ईयर पर मेहमानों के लिए खास होगा। कुछ लोग इस मौके पर वैष्णो देवी, अयोध्या, वृंदावन की धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो कुछ युवा मनाली, गोवा, बैंकॉक, थाईलैंड, मलेशिया जाने की तैयारियां में हैं। कुछ नए साल का स्वागत करने के लिए पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहे हैं। टूरिस्ट एजेंसियों से जुड़े लोगों का कहना है कि उत्तराखंड, गोवा और हिमाचल प्रदेश में होटल की 80 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। कुछ लोग घर में ही न्यू ईयर सेलीब्रेशन करेंगे। कैंडल लाइट डिनर, म्यूजिक के साथ परिवार के साथ पार्टी करेंगे। आकाश खन्ना बताते है कि नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल के लिए भी लोग बुकिंग करा रहे हैं।
लाइव बैंड होगा खास, बोन फायर के साथ मनेगा जश्न
शहर के विभिन्न होटल संचालक सीमित लोगों के बीच आयोजन करने की जिला प्रशासन से अनुमति लेने में जुटे हैं। कुछ होटल संचालकों ने ऑकोजन बार लाइसेंस के लिए आवेदन किए हैं। कुछ होटलों में लाइव बैंड खास होगा। वहीं बोन फायर के बीच पूल साइट डिनर का इंतजाम किया गया है। अलग-अलग थीम रखी गई है।
होटल में होगा डीजे और बूफे
होटल ब्रॉडवे इन के मैनेजर असद ताज ने बताया कि नए साल पर रेस्टोंरेट में लाइव सिंगिग, डीजे और बूफे होगा। प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित शुल्क में अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज खाना मिलेगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है। होटल सम्राट हैवेंस संचालक निशांत गुप्ता ने बताया होटल में सजावट कराई जा रही है। नाकाबंदी बैंड और डीजे के साथ न्यू ईयर पार्टी होगी। थीम बेस्ड माहौल में मल्टीक्यूजिन बूफे की व्यवस्था रहेगी। होटल हारमनी के संचालक नवीन अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली का डीजे बैंड खास होगा। थीम बेस आयोजन के बीच लेविश बूफे परोसा जाएगा। मॉकटेल, कॉकटेल का भी इंतजाम रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।