Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew Year Celebrations Hotels Prepare for DJ Nights and Lavish Buffets

शहर के होटलों में होगा धमाल, विदेश में भी मनाएंगे जश्न

Meerut News - शहर के होटलों में नववर्ष के स्वागत की धूमधड़ाका होगी। लोग डीजे नाइट, लाइव बैंड के साथ नाचते-गाते नए साल का जश्न मनाएंगे। होटल और रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन और हाई प्रोटीन फूड परोसे जाएंगे। कई लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 31 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

शहर के होटलों में नववर्ष के स्वागत में धूम धड़ाका होगा। डीजे नाइट, लाइव बैंड के बीच लोग नाचते गाते एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहेंगे। होटल और रेस्टोरेंट में बार्बी क्यू सजाए जाएंगे। एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का लोग स्वाद लेंगे। हाई प्रोटीन फूड इस बार न्यू ईयर पर मेहमानों के लिए खास होगा। कुछ लोग इस अवसर पर वैष्णो देवी, अयोध्या, वृंदावन की धार्मिक यात्रा का भी प्लान बना रहे हैं तो कुछ मनाली, गोवा, बैंकॉक, थाईलैंड, मलेशिया जाने की तैयारियां कर रहे हैं। टूरिस्ट एजेंसियों से जुड़े लोगों का कहना है कि उत्तराखंड, गोवा और हिमाचल प्रदेश में होटलों की 80 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। इस सबके बीच बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस बार घर में ही न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारी की है। कैंडल लाइट डिनर, म्यूजिक के साथ परिवार के साथ पार्टी करेंगे। आकाश खन्ना बताते हैं कि विदेशों के अलावा युवा नया साल धमाल के साथ मनाने के लिए मनाली, गोवा, बैंकाक के लिए बुकिंग करा रहे हैं। नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं। कुछ होटल संचालकों ने ऑकोजन बार लाइसेंस के लिए भी आवेदन किए हैं। कुछ होटलों में लाइव बैंड खास होगा। बोन फायर के बीच पूल साइट डिनर का इंतजाम किया गया है।

लाइव सिंगिंग डीजे और बूफे रहेगा खास

होटल ब्रॉडवे इन के मैनेजर असद ताज ने बताया नए साल पर रेस्टोंरेट में लाइव सिंगिंग, डीजे और बूफे होगा। होटल सम्राट हैवेंस के संचालक निशांत गुप्ता ने बताया कि परंपरागत तरीके से अलग हटकर होटल में सजावट कराई जा रही है। नाकाबंदी बैंड और डीजे के साथ पार्टी होगी। मल्टीक्यूजिन बूफे की व्यवस्था रहेगी। होटल हारमनी के संचालक नवीन अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली का डीजे बैंड खास होगा। थीम बेस आयोजन के बीच लेविश बूफे परोसा जाएगा। मॉकटेल, कॉकटेल का इंतजाम रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें