नए साल पर आए तरह-तरह के उपहार, सज गईं गिफ्ट गैलरी
Meerut News - नया साल आने वाला है और सभी जश्न मनाने की तैयारी में हैं। क्लबों में सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं और गिफ्ट गैलरियां सज गई हैं। उपहारों की रेंज 50 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक है, जिसमें टेडी बियर, पौधे,...

नया साल आने को है। सभी नए साल के स्वागत और जश्न मनाने की तैयारी में हैं। क्लबों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू भी हो गया है। नए साल पर परिवार व दोस्तों को उपहार भेंट करने के लिए गिफ्ट गैलरियां भी सज गईं हैं। इन उपहारों की रेंज 50 रुपये से शुरू होकर कई हजार रुपये तक है। म्यूजिक कार्ड हर रिश्ते को लेकर दिखाई दे रहे हैं तो वहीं, लव कपल से लेकर दोस्ती, माता पिता के लिए स्पेशल कार्डस और अन्य शुभकामनाओं के साथ कार्डस् देखने को मिल रही है। स्पेशल डायरी भी आ गई है, इसमें डायरी के साथ विशेष पेन बाक्स भी शामिल किया है। वॉलेट, जिंगल बेल, रिंग, सेंट, फोटो फ्रेम आदि भी शामिल हैं।
टेडी बियर से लेकर फ्लॉवर बंच भी है शामिल
टेडी बियर छोटे से लेकर बड़े साइज तक के हैं। नए साल पर किसी का जन्मदिन है तो उसके साथ टेडी बियर पर स्पशेल चिट भी लग रही है। इनकी शुरुआत भी 99 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक देखने को मिल रही है। आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, नई सड़क, नेहरू नगर, गढ़ रोड, जागृति विहार, ब्रह्मपुरी में शारदा मार्केट आदि में दुकानों पर नए साल के उपहार देखने को मिल रहे हैं।
इंडोर प्लांटस भी चलन में
नए साल के उपहारों में इंडोर प्लांटस भी आए हैं। ऑक्सीजन देने वाले और देखने में सुंदर प्लांटस भी शामिल हैं। नर्सरी पर इनकी बुकिंग चल रही है। 50 रुपये इन पौधे की शुरुआत है। यह गमले के साथ 190 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में हैं।
यह उपहार भी आए
- चॉकलेट्स
- इलेक्ट्रानिक आइटम
- डेकोरेटिव आइम्स
- मेकअप किट
- मैसेज पेंटिंग
- कप सेट
- स्टाइलिश रोज
- म्यूजिकल बॉक्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।