New Sports Complex and Mini Stadium Initiatives for Students in Meerut नए साल पर जीआईसी को मिलेगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स की सौगात, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew Sports Complex and Mini Stadium Initiatives for Students in Meerut

नए साल पर जीआईसी को मिलेगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स की सौगात

Meerut News - नए साल में माध्यमिक शिक्षा विभाग छात्रों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू करने जा रहा है। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स का निर्माण होगा, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 30 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
नए साल पर जीआईसी को मिलेगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स की सौगात

नए साल में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भी छात्र-छात्राओं के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत होने जा रही है। विभाग जहां शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है, वहीं खेल क्षेत्र में भी छात्रों को पारंगत बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में जल्द ही मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के निर्माण की शुरुआत होने जा रही है। इस संबंध में जनपदीय समिति की ओर से प्रस्ताव भी निदेशालय को भेज दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष से इसकी शुरुआत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव के तहत इसमें क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण शामिल है। जीआईसी के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि जनपदीय क्रीड़ा समिति से प्रस्ताव तैयार किया है और शासन स्तर पर इसे बनाकर भेज भी दिया है। इस कॉम्प्लैक्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को खेल स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा और वह भविष्य की राह में भी खेल जगत में जाने के लिए सोचेंगे।

जीआईसी हस्तिनापुर में मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव

इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर में भी मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव भी जनपदीय समिति स्तर से निदेशालय को प्रेषित किया गया है। मिनी स्टेडियम में भी कई ट्रैक बनाने आदि कार्य शामिल हैं। इससे राजकीय स्कूलों के बीच में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं का अवसर मिलेगा। यह भी दोनों स्कूल राजकीय स्कूलों में मिनी स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स वाले पहले स्कूल होंगे।

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बदलाव की ओर

मेरठ में राजकीय इंटर कॉलेज धीरे-धीरे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले पीएम श्री की श्रेणी में शामिल हुआ स्कूल और नए भवन बनकर तैयार हुए। अब जल्द ही स्कूल में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स दिखाई देगा। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बेगमपुल बहुत कुछ नया करने की तैयारी में जुट गया है। स्कूल में कक्षाओं के नए भवन, नई कम्यूटर लैब आदि तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।