ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनौचंदी मेला: हाथ से जाने पर नगर निगम, जिला पंचायत में सन्नाटा

नौचंदी मेला: हाथ से जाने पर नगर निगम, जिला पंचायत में सन्नाटा

नौचंदी मेला हाथ से निकल जाने के बाद अब नगर निगम और जिला पंचायत में सन्नाटा छा गया है। शासन के स्तर से गजट अधिसूचना के बाद अब जिला पंचायत और निगम...

नौचंदी मेला: हाथ से जाने पर नगर निगम, जिला पंचायत में सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 04 Mar 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

नौचंदी मेला हाथ से निकल जाने के बाद अब नगर निगम और जिला पंचायत में सन्नाटा छा गया है। शासन के स्तर से गजट अधिसूचना के बाद अब जिला पंचायत और निगम अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। हालांकि मेयर सुनीता वर्मा का कहना है कि वे जल्द ही शासन के गजट अधिसूचना को लेकर विधिक राय लेने के लिए कहेंगे। उधर, होली के बाद मेले के उद्घाटन के लिए डीएम के बालाजी अधिकारियों के साथ ही जल्द ही नौचंदी ग्राउन्ड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने शासन को पत्र लिखकर विशेष अधिकारी की नियुक्ति का अनुरोध किया है।

प्रांतीय मेला घोषित किया गया

शासन ने नौचंदी मेले को लेकर प्रशासन के प्रस्ताव के आधार पर प्रांतीय मेला घोषित कर दिया है। राज्यपाल की अनुमति से गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे नौचंदी मेले को लेकर जिला पंचायत और नगर निगम के बीच चल रही एकांतर व्यवस्था और विवाद भी समाप्त हो गया। दोनों विभागों के हाथ से अब नौचंदी मेला निकल जाने के बाद सन्नाटा छा गया है। अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देश के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर निगम के पार्षदों में नौचंदी मेले को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई हैं। जिला पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के कारण फिलहाल कोई सुगबुगाहट नहीं है।

विशेष अधिकारी की नियुक्ति का अनुरोध

गजट अधिसूचना और संयुक्त प्रांत मेला अधिनियम के तहत शासन से एक विशेष अधिकारी को लेकर डीएम ने अनुरोध पत्र भेजा है। शासन से विशेष अधिकारी के लिए अनुमति जारी होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अब उद्घाटन में समय कम होने के कारण अब जल्द ही डीएम के स्तर से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

----------------------

नौचंदी ग्राउंड का जल्द किया जाएगा निरीक्षण

होली के बाद दूसरे रविवार को उद्घाटन के लिए जल्द ही नौचंदी ग्राउन्ड का निरीक्षण किया जाएगा। साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी। व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा-

-के.बालाजी, डीएम।

विधिक राय ली जाएगी

इस बार नौचंदी मेला लगाने का दायित्व नगर निगम का है। मेरी तरफ से नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया था। पत्र को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। अब प्रांतीय मेला घोषित होने की अधिसूचना की जानकारी ‘हिन्दुस्तान के माध्यम से मिली है। विधिक राय लेकर कार्रवाई की जाएगी

- सुनीता वर्मा, मेयर।

शासन के आदेश का स्वागत

मेरे जिला पंचायत अध्यक्ष रहने के दौरान ही मुख्यमंत्री से नौचंदी मेले को प्रांतीय मेला घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया था। अब शासन ने प्रांतीय मेला घोषित कर दिया है। इसका स्वागत है। अब नौचंदी मेले का आयोजन प्रशासन की देखरेख में होगा

- कुलविन्दर सिंह, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें