भगवान शिव का ही एक स्वरूप नटराज है- सुरेंद्र कुमार
Meerut News - सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज में नटराज पूजन और कला साधक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नटराज को सभी कलाओं का अधिष्ठाता बताया गया। विभिन्न कलाकारों ने शिव तांडव और अन्य...

सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज के सभागार में नटराज पूजन और कला साधक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा नटराज पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र कुमार ने कहा की नटराज को सभी कलाओं का अधिष्ठाता माना गया है। भगवान शिव का ही एक स्वरूप नटराज है। है। चौदह विद्याओं और चौंसठ कलाओं का प्रगटन भगवान शिव से ही होता है। साहित्य विद्या में डा. सुधाकर आशावादी, निखिल जैन, डा. पवन कुमार सैनी, दीपा रस्तोगी, योगेश कौशिक को कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।
बालक बालिकाओं में आद्या, वादही, अवनी, शानवी, संजना, अराध्या, मानस, धनव्या, प्राप्ति, अंजलि, कनक, दिव्या, छवि, मानसी, अंशिका सोम, आस्था त्यागी, समृद्धि जैन, आरोही जैन, संस्कृति नेगी और अन्य कलाकारों द्वारा शिव तांडव, सत्यम शिवम सुंदरम, नमामि-नमामि की प्रस्तुति और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। डा. मयंक अग्रवाल, डा. दिशा दिनेश ने समारोह में आए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन मनमोहन भल्ला ने किया। नगरायुक्त सौरभ गंगवार, मेरठ बार एशोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने विचार प्रकट किए। शीलवर्द्धन गुप्ता, विकास शर्मा, विनय नोक, सुमनेश सुमन, अनुराग , आलोक सिशोदिया, अर्चना जौहरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




