ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठछात्रों को आग से बचाव के तरीके सिखाए

छात्रों को आग से बचाव के तरीके सिखाए

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा कोर मेरठ द्वारा आयोजित बेसिक फायर रेस्योन्स कोर्स का समापन हो...

छात्रों को आग से बचाव के तरीके सिखाए
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 20 Dec 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा कोर मेरठ द्वारा आयोजित बेसिक फायर रेस्योन्स कोर्स का समापन हो गया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रशिक्षक नवीन नारंग सिविल डिफेंस ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को आग से बचाव के तरीके सिखाए और आपदा के समय दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। छात्रों ने सिखाए गए तरीकों का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने नागरिक सुरक्षा कोर के बारे में भी बताया। डिप्टी पोस्ट वार्डन पोस्ट-7 राकेश शर्मा, नीरज कुमार, भूपेंद्र सिंह का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा कोर के उपप्रभागीय वार्डन डॉ. गलेंद्र शर्मा, प्रभागीय वार्डन फारूख चौधरी, स्टाफ ऑफिसर अजय भटनागर, आईसीयू प्रदीप शर्मा, सतेंद्र महले, विनोद मदान, प्रीतम, अंबेश, प्रीति रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें