हूं तो दीवाना मगर होशियार कहलाता हूं...
Meerut News - हमख्याल फाउंडेशन के तहत हाजी आदिल चौधरी के आवास पर मुशायरा बयाद-ए-होशियार मेरठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शायरों को सम्मानित किया। इरशाद बेताब ने कार्यक्रम...

हमख्याल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को सपा महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी के आवास पर मुशायरा बयाद-ए-होशियार मेरठी का आयोजन हुआ। शायर होशियार मेरठी को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। मुशायरे में विभिन्न शहरों से आए शायरों, अतिथियों को सम्मानित किया गया। मुशायरे की शुरुआत शमा रोशन कर मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह, हाजी आदिल चौधरी, आफाक अहमद, इरशाद बेताब ने की। संचालन इरशाद बेताब एडवोकेट, अध्यक्षता असरार उल हक किठौरवी ने की। मोहम्मद जकी तारिक ने शुरुआत की। उनके बाद शाहिद चौधरी ने शायर होशियार मेरठी के कलाम पढ़े। हम जिससे बिगड़ते है फिर उसका नाम नहीं लेते... हूं तो दीवाना मगर होशियार कहलाता हूं... आदि के जरिए होशियार मेरठी को खिराज-ए-अकीदत पेश की।
मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह और विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल सिंह रहे। कार्यक्रम में शरीक हुए शायरों में युसूफ गाजी, डॉ. मुकर्रम अदना, अभय कुमार अभय, जहीर राही मुरादाबादी, जमशेद माहिर, कादिर किठौरवी, जमाल डमडम रहे। कार्यक्रम में आफताब अहमद, अनीस रईस कैंची, मोहम्मद सलीम सैफी, हाजी अखतर आलम, आफताब आलम, जावेद गाजी, जीशान, हाजी इमरान, शकील भारती, इरफान भारती, हाजी महमूद मौजूद रहे। इरशाद बेताब ने बताया हाजी आदिल चौधरी ने मेरठ के गुमनाम शायरों को सूचीबद्ध कराते हुए हर महीने शायरों की स्मृति में मुशायरा-कवि सम्मेलन की शुरुआत की, जिसे आज दो साल पूरे हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।