Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder of Abhinav Family Protests Police Misconduct in Kantharkheda

अभिनव हत्याकांड में जमकर हंगामा, जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

Meerut News - कंकरखेड़ा में 11वीं कक्षा के छात्र अभिनव की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की लापरवाही और दुर्व्यवहार के खिलाफ हंगामा किया। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पर सही कार्रवाई नहीं की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 31 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

कंकरखेड़ा के व्यापारी के पुत्र अभिनव की हत्या में परिजनों ने सीओ कार्यालय पर सोमवार दोपहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सभी लोग एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। बताया जब वह गुमशुदगी लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। जब हत्या का खुलासा हुआ तो न लाश दिखाई और न ही घटनास्थल बताया गया। पुलिस ने आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया और जांच में घालमेल किया। जांच ट्रांसफर की मांग की गई, जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है। थाना पुलिस की भूमिका पर जांच का आश्वासन दिया गया है। वर्णिका एस्टेट कॉलोनी निवासी व्यापारी सुनील पाल के बेटे अभिनव (11वीं कक्षा का छात्र) की 28 दिसंबर को साथी छात्र ने हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी थी। लाश को ठिकाने लगाकर आरोपी फरार हो गया। अभिनव के परिजनों ने शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। हत्या की जानकारी मिली और आरोपी छात्र की निशानदेही पर पुलिस ने लाश बरामद की।

खुलासा हुआ कि गर्लफ्रेंड को लेकर हत्या की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई की थी। अभिनव के पिता सुनील कुमार समेत परिवार के लोग सोमवार दोपहर सीओ दौराला के कार्यालय पहुंचे। पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सीओ टोल पर किसानों के प्रकरण में ड्यूटी पर थीं, इसलिए सभी लोग वहां से एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। यहां एसएसपी के सामने अभिनव के पिता ने कंकरखेड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि उन्होंने जब गुमशुदगी दी तो पुलिस ने अभद्रता की। जब लाश बरामद हुई तो उन्हें लाश दिखाई नहीं गई। घटनास्थल के बारे में भी नहीं बताया गया। यह भी आरोप लगाया कि वारदात में कई अन्य आरोपी भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया।

आरोप लगाया हत्यारोपी और उसके पिता को थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया, जबकि हम लोग बाहर ठंड में खड़े इंसाफ की मांग कर रहे थे। जांच किसी अन्य अफसर से कराने की मांग की गई। एसएसपी ने जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है।

मोबाइल लूटकर की हत्या

अभिनव के पिता सुनील कुमार ने आरोप लगाया उनके बेटे की हत्या मोबाइल लूटने के लिए की गई। मोबाइल लूटकर अभिनव को मारा गया। वारदात को दूसरा रूप देने के लिए आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड का एंगल बीच में डाला है। पुलिस ने उस छात्रा से कोई बातचीत नहीं कराई है, जिसे लेकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस पर आरोपियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है।

कहना इनका...

परिजनों ने दूसरी जगह से जांच कराने की मांग की थी। इस पर मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच को दी गई है। जो भी आरोप हैं, उनकी जांच कराई जाएगी - डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें