Murder Case of BJP Member s Relative Police File Charges Against Former Village Head and Others शिवम का अंतिम संस्कार हुआ, हत्यारोपियों की तलाश में जुटीं चार टीमें, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder Case of BJP Member s Relative Police File Charges Against Former Village Head and Others

शिवम का अंतिम संस्कार हुआ, हत्यारोपियों की तलाश में जुटीं चार टीमें

Meerut News - भाजपा जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार शिवम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में पूर्व प्रधान तेजपाल और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवम का शव सलावा गंगनहर के पास मिला। रंजिश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
शिवम का अंतिम संस्कार हुआ, हत्यारोपियों की तलाश में जुटीं चार टीमें

भाजपा जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ोदा गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के फूफा की ओर से तहरीर दी गई थी। सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है। गुरुवार देर शाम अक्खेपुर गांव के बाहर पिलखुवा के बड़ोदा गांव निवासी शिवम उर्फ भूना पुत्र कंछी की कार सवार बदमाशों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। शिवम का शव सलावा गंगनहर के पास बरामद हुआ। रात में ही शिवम के फूफा अक्खेपुर निवासी योगेश कुमार ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बड़ोदा गांव के पूर्व प्रधान तेजपाल व कुछ अज्ञात को नामजद किया गया। आरोप है तेजपाल ने रंजिश में साथियों के साथ मिलकर शिवम की हत्या की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ को चार टीम बनाई हैं जो पड़ताल में जुटी हैं।

बड़ोदा में हुआ शिवम का अंतिम संस्कार

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवम के परिजन शव लेकर बड़ोदा गांव पहुंचे। करीब ढाई बजे उसका पोस्टमार्टम पूरा हुआ। गांव में शव लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम गमगीन माहौल में शिवम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भाई का शव देख बेसुध हुई रजनी

पूर्व प्रधान से चल रही रंजिश के चलते अक्खेपुर निवासी रजनी, भाई शिवम को गांव ले आई थी। दो वर्षों से शिवम यहां रहकर अपने जीजा की दुकान संभाल रहा था। देर रात तक रजनी, भाई शिवम की हत्या से अंजान थी। सुबह जब उसे भाई की हत्या का पता चला तो वह बेसुध हो गई। रजनी का रो रोकर बुरा हाल था।

कहना इनका...

वारदात के बाद से पूर्व प्रधान फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। कुल चार टीमें वारदात के खुलासे के लिए काम कर रही हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा

- डा. राकेश कुमार मिश्र, एसपी देहात।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।