ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआकाशवाणी केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे सांसद,जताई नाराजगी

आकाशवाणी केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे सांसद,जताई नाराजगी

किला रोड स्थित अब्दुल्लापुर के पास निर्माणाधीन आकाशवाणी केंद्र का बुधवार को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने निरीक्षण करते हुए अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए 25 दिसंबर तक कार्य...

आकाशवाणी केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे सांसद,जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 17 Oct 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर होगा शुभारंभ

अब्दुल्लापुर के पास निर्माणाधीन आकाशवाणी केंद्र का बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने निरीक्षण करते हुए अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए 25 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने की समय सीमा दी।

अब्दुल्लापुर में छह हजार वर्ग मीटर में बनने वाला आकाशवाणी केंद्र दस किलोवाट ट्रांसमीटर की क्षमता का होगा। केंद्र सरकार ने देश में ऐसे ही 100 स्टेशन खोलने की हरी झंडी दी थी, जिसमें मेरठ को भी चुना गया था। इससे पहले केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री और खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 21 जनवरी 2016 का इसका शिलान्यास किया था। बुधवार दोपहर केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आकाशवाणी केंद्र परिसर का पूरा जायजा लिया। उन्होंने आकाशवाणी की टेक्नीकल टीम से बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य के प्रत्येक बिंदु पर बातचीत की।

इंजीनियरिंग विंग से प्रदीप कुमार, लोकेश त्यागी, एमएस यादव व हरिओम पांडेय आदि ने बताया कि आकाशवाणी केंद्र में ट्रांसमिशन का कार्य लगभग दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मशीनें व टावर लगाने का कार्य शुरू होगा। सांसद ने अफसरों को 25 दिसंबर तक कार्य पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्य पूरा कर लिया जाए। इस दौरान हर्ष गोयल, हरबीर पाल, सुशील काम्बोज, पंकज गर्ग, लीले वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, संदीप खटिक आदि मौजूद रहे।

अटल हर्बल पार्क का किया शिलान्यास

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने पीडब्लूडी की ओर से प्रस्तावित अटल हर्बल पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मेरठ में अटल हर्बल पार्क कुछ अलग तरह का होगा। इसमें हर्बल पौधे रहेंगे। यह नई पहल है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र भड़ाना, एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, आरएसएस के महानगर संघचालक विनोद भारतीय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेशनन्दन गर्ग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडब्लूडी के एक्सईएन प्रताप सिंह ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें