मां-बेटी के हत्यारोपी शमशाद को सीजेएम कोर्ट ने जेल भेजा
परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में मां-बेटी के हत्यारोपी शमशाद को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया...

परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में मां-बेटी के हत्यारोपी शमशाद को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
थाना परतापुर क्षेत्र में 28 मार्च 2020 को मां -बेटी प्रिया व कशिश को शमशाद ने अपने साले दिलावर के साथ मिलकर हत्या कर लाश को बेडरूम में गड्डा खोदकर दबा दिया था। 10 दिन बाद आरोपी शमशाद थाना परतापुर में जाकर प्रिया की सहेली चंचल के विरूद्ध रिपोर्ट लिखायी कि चंचल प्रिया व उसकी बेटी को लेकर कहीं चली गयी है और उसे गायब कर दिया है। पुलिस ने चंचल से पूछताछ की तो चंचल ने आरोपी शमशाद की चाल बताते हुए कहा कि आरोपी द्वारा मेरे खिलाफ झूठी सूचना दी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी शमशाद निवासी भूड़बराल ने अपने साले के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी शमशाद की निशानदेही पर 115 दिन बाद बुधवार को पुलिस ने फर्श तोड़कर मां -बेटी के कंकाल बरामद किये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीजेएम की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
