ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमिशन शक्ति : साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए

मिशन शक्ति : साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता मिशन शक्ति के तहत बुधवार को विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम...

मिशन शक्ति : साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 22 Oct 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

मिशन शक्ति के तहत बुधवार को विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम हुए। दीवान पब्लिक स्कूल में साइबर सेफ यूथ विषय पर कार्यशाला हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, पुलिस महानिरीक्षक राजीव सभरवाल, आयुक्त मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने कार्यशाल को संबोधित किया।

अविनाश पांडे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ, पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निदेशक एचएम राउत, प्रधानाचार्य एके दुबे और सुनील शर्मा मौजूद रहे।

वहीं, शहीद मंगल पांडे गर्ल्स पीजी कालेज, श्री मल्हू सिंह मटौर आर्य कन्या इंटर कालेज और आरजी पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को कराटे के गुर सिखाए गए। उधर, मिशन शक्ति अभियान के तहत वाणिज्य कर भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर जोर दिया और शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर संभाग बी सर्वेश आर्य ने किया। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 संपूर्णानंद पांडेय, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 शशि भूषण सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें