कंकरखेड़ा से लापता युवक का पता नहीं, तीन टीमें तलाश में जुटी
कंकरखेड़ा क्षेत्र से एक युवक को लापता हुए 50 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा...

कंकरखेड़ा क्षेत्र से एक युवक को लापता हुए 50 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि युवक दौराला की तरफ हाईवे पर कई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। युवक को जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
खिर्वा रोड पर मोहित पुत्र राकेश की बिल्डिंग मैटिरयल की दुकान है। दुकान पर उसका साला विशाल निवासी मुजफ्फरनगर बैठता है। पड़ोस में एक युवक ने भी बिल्डिंग मैटिरयल का काम खोल रखा है। सोमवार को ट्रैक्टर को लेकर पड़ोसी युवक से कहासुनी हो गई थी। मंगलवार सुबह विशाल किसी काम से जेवरी जा रहा था। इसी बीच संदिग्ध हालात में वह लापता हो गया। लापता होने से पहले विशाल ने मोहित को जान का खतरा बताते हुए वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी। कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा पीछा करने की बात कही थी। परिजनों ने थाने पर पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस की तीन टीमें विशाल की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने मंगलवार रात दो युवकों को हिरासत में लिया था। गुरुवार को पुलिस ने हाईवे के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने बताया कि विशाल दौराला, हाईवे और नंगलीतीर्थ के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीओ दौराला आशीष शर्मा कहना है कि युवक को जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हाथ लगे हैं।
