ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकेबल कटने से लाखों लोगों ने झेला बिजली संकट

केबल कटने से लाखों लोगों ने झेला बिजली संकट

लोगों में गुस्सा रिठानी के पास बीएसएनएल कर्मचारी कर रहे थे काम हापुड़ रोड...

केबल कटने से लाखों लोगों ने झेला बिजली संकट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 04 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

शहर में बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आ रही। रोजाना किसी न किसी इलाके में पांच-सात घंटे बिजली कट लग रहे हैं। फाल्ट होने के बाद कर्मचारियों को फाल्ट नहीं मिलते, इसके चलते घंटों आपूर्ति ठप रहती है। ऐसा ही कुछ हाल शनिवार को दिल्ली रोड पर रिठानी में हुआ। यहां बीएसएनएल कर्मचारी काम कर रहे थे और बिजली केबल कट गई। इसके चलते हापुड़ रोड बाईपास और शारदा रोड बिजलीघरों की आपूर्ति ठप हो गई। लाखों लोगों ने छह घंटे से अधिक बिजली संकट झेला।

बिजली की अघोषित कटौती और आंख मिचौली का सिलसिला बना हुआ है। बिजली अफसरों के तमाम दावों के बावजूद लोगों को इससे निजात नहीं मिल पा रही। कंकरखेड़ा, सदर, रोहटा रोड, बागपत रोड टीपीनगर, दिल्ली रोड, माधवपुरम, शारदा रोड, ब्रहमपुरी, भगवतपुरा, लिसाड़ी गेट, ऊंचा सद्दीकनगर, हापुड़ रोड समेत कई इलाकों में बिजली कटौती के साथ लोगों ने पानी संकट भी झेला। भगवतपुरा इलाके में दोपहर तक कई बार बिजली आई और गई, लेकिन दोपहर बाद शाम को चार से पांच बजे के बीच बिजली आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई। घंटों बिजली नहीं आई तो लोगों ने अधिकारियों को फोन किए। कॉल रिसीव नहीं हुई।

इधर, अधिशासी अभियंता तृतीय सचिन कुमार ने बताया कि शारदा रोड बिजलीघर से आ रहे भगवतपुरा फीडर पर शनिवार शाम को फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। जो देर रात फाल्ट ठीक होने के बाद सुचारू हुई। इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली संकट से कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता पंचम जागेश कुमार ने बताया कि दोपहर बाद रिठानी में बीएसएनएल कर्मचारियों ने काम के दौरान बिजली केबल काट दी थी। इसके चलते दो बिजलीघरों हापुड़ रोड बाईपास और शारदा रोड की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। देर शाम फाल्ट मिला, तब जाकर उसे ठीक कराकर रात में आपूर्ति सुचारु हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें