Military Conference on Medical and Veterinary Cooperation in RVC चिकित्सा और पशु चिकित्सा में परस्पर सहयोग जरुरी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMilitary Conference on Medical and Veterinary Cooperation in RVC

चिकित्सा और पशु चिकित्सा में परस्पर सहयोग जरुरी

Meerut News - आरवीसी के भंडारी हॉल में चिकित्सा और पशु चिकित्सा सहयोग पर एक उच्चस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। मेजर जनरल सुमित राणा ने ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ अवधारणा पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने मानव और पशु स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 6 July 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
चिकित्सा और पशु चिकित्सा में परस्पर सहयोग जरुरी

आरवीसी के भंडारी हॉल में चिकित्सा और पशु चिकित्सा में सहयोग को लेकर सेना की ओर से उच्चस्तरीय सम्मेलन हुआ। पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने कहा सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। इस उद्देश्य के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। आयोजन मिलिट्री हॉस्पिटल मेरठ और सेंट्रल मिलिट्री वेटनरी लैब(सीएमवीएल), आरवीसी की ओर से पश्चिम यूपी सब एरिया के तत्वावधान में संयुक्त रूप से किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ अवधारणा को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य की परस्पर संबंध को मान्यता देता है।

विशेषज्ञों ने सीएमवीएल का दौरा अत्याधुनिक पशु चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी दी गई। मेजर जनरल सुमित राणा ने उद्घाटन किया। एनसीडीसी के संयुक्त निदेशक डा.मीरा धूरिया ने भारत में मानव एवं पशु स्वास्थ्य प्रणालियों के बीच समन्वय को लेकर जानकारी दी। मैक्स के विशेषज्ञ डा.मनोज जौहर ने बायोटेररिज़्म के खतरों पर व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय सलाहकार डा.आरके सिंह, वरिष्ठ सलाहकार कर्नल धीरज, सीएमवीएल के लैब अधिकारी मेजर पीयूष ने विचार रखे। प्रमुख पैनल चर्चा ब्रिगेडियर अजय गर्ग की रही। कर्नल जीएस मदान, लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल जगलान(पैथोलॉजी) ने विचार रखे। मेजर जनरल सुमित राणा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।