
नरेश चंद्र गुप्ता चेयरमैन, देवेंद्र भसीन अध्यक्ष चुने गए
संक्षेप: Meerut News - मेरठ में मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन हुआ। इसमें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। अध्यक्ष नरेंद्र चंद गुप्ता के स्वास्थ्य की कामना की गई। चुनाव में नरेश...
मेरठ। मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों की खैरनगर स्थित महामंत्री कैंप कार्यालय पर आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। इसके उपरांत जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र चंद गुप्ता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। संरक्षकों अरुण वशिष्ठ एवं अशोक तिवारी के नेतृत्व में और महामंत्री रजनीश कौशल की सर्व सम्मति से वर्तमान कार्यकारी को भंग किया। आम सभा में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कराए गए। नरेश चंद्र गुप्ता को चेयरमैन, देवेंद्र भसीन को अध्यक्ष, रजनीश कौशल को महामंत्री, मोइनुद्दीन गुड्डू को कोषाध्यक्ष चुना गया।

सभी ने एक स्वर से इन्हें कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया तथा अपने संगठन के हित में कार्य करने की शपथ ली। इस दौरान पूर्व महामंत्री कपिल चढ़ा, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, रवि गांधी राजा, टीटू, पारस जडेजा, संदीप जैन, प्रीतपाल, पवन सांगवान, संदीप सैनी फलावदा मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




