गोरखपुर में हुई बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा
राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारणी की बैठक गोरखपुर में सोमवार को हुई। बैठक में मेरठ महासंघ से कर्मचारी नेता सतीश चंद्र...

राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारणी की बैठक गोरखपुर में सोमवार को हुई। बैठक में मेरठ महासंघ से कर्मचारी नेता सतीश चंद्र त्यागी, कपिल राणा ने भाग लिया।
प्रदेश के मेडिकल कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों पर विचार किया गया। मुख्य दो मांगों पर विचार हुआ। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से रिटायर होने वाले व मृतक कर्मचारियों के 90 प्रतिशत जीपीएफ के भुगतान का अधिकार 1999 से पहले जैसा प्रधानाचार्यों को देने की मांग की। बैठक में आरएन पांडे, मनोहर लाल श्रीवास, जीडी त्रिपाठी, पंकज गोस्वामी आदि ने भाग लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल कालेजों में समूह ग के रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति कर भरा जाए। मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाए।