लिसाड़ी गेट इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में तकरीर में उलेमा ने बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों तालीम दिलाने को कहा। कहा कि बेटियों को भी दीनी तालीम दिलाएं।
कार्यक्रम डॉक्टर दिलशाद सैफी के आवास पर हुआ। आलमगीर मस्जिद इमाम मौलाना जमील अहमद मौजूद रहे। मोहम्मद हुसैन अहमद सैफी ने तिलावते कुरान पाक किया। मुफ्ती बिलाल ने यह कहा मौजूदा वक्त में दीनी और दुनिया की तालीम सभी को हासिल करनी चाहिए। इस दौरान हाजी दिलशाद शौकत, आदिल चौधरी, नौशाद कुरैशी, सलीम अल्वी ने विचार रखे। डॉक्टर दिलशाद सैफी ने सभी का शुक्र अदा किया।