ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ : इंचौली में शराब के सेवन से दसवीं मौत, गांव में मातम

मेरठ : इंचौली में शराब के सेवन से दसवीं मौत, गांव में मातम

मेरठ। हिन्दुस्तान टीम इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला साधारणपुर गांव में चुनावी शराब पीने...

मेरठ : इंचौली में शराब के सेवन से दसवीं मौत, गांव में मातम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 27 Apr 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। हिन्दुस्तान टीम

इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला साधारणपुर गांव में चुनावी शराब पीने से हो रहीं मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक और युवक की मौत हो गई। अभी तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

नंगला साधारणपुर गांव में शराब के सेवन से सोमवार देर रात तक पिता पुत्र समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर मौत कोरोना व अन्य बीमारियों के चलते हुई है। पुलिस सोमवार से ही गांव के प्रत्याशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, मंगलवार सुबह जोनी (30) पुत्र हरपाल की मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तीन दिनों के भीतर यह दसवीं मौत है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े