मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित घोषित भाजपा के एमएलसी श्रीचंद शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व अपर आयुक्त रजनीश राय ने प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया। इसी के साथ भाजपाईयों ने नवनिर्वाचित एमएलसी श्रीचंद शर्मा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
भाजपा के श्रीचंद शर्मा ने शिक्षक सीट पर पिछले करीब 48 सालों से लगातार विजयी होते आ रहे शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा को चुनाव में पराजित किया। गुरुवार सुबह शिक्षक सीट की मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ था, जो शुक्रवार तड़के पूरी हुई। इसी के साथ श्रीचंद शर्मा की जीत की अधिकारिक घोषणा की गई।
इसके बाद नवनिर्वाचित घोषित विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व अपर आयुक्त रजनीश राय ने प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, विधायक जितेंद्र सतवाई, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष कुरूणेश नंदन गर्ग, इसी के साथ भाजपाईयों ने नवनिर्वाचित एमएलसी श्रीचंद शर्मा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।