उपलब्धि : विश्व पैरा एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने जीता दूसरा पदक
Meerut News - मेरठ की बेटी प्रीति पाल ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में रजत और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते। वह उत्तर प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में दो पदक जीते।...

मेरठ। दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में मेरठ की बेटी प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया। रविवार को टी-35 श्रेणी में प्रीति पाल ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था। विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में दो पदक जीतने का कारनामा करने वाली वह उत्तर प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं। रविवार को मेरठ और मुजफ्फरनगर से उनका पूरा परिवार नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इवेंट देखने पहुंचा और उनके पदक प्राप्त करने पर खुशी जताई। प्रीति का इवेंट रविवार शाम होना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते समय पर इवेंट नहीं हुआ।
शाम सात बजे के बाद प्रीति की प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रीति पाल ने 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करते हुए 14.33 सेकेंड में दौड़ पूरी की और दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रीति की इस जीत पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच गौरव त्यागी, अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट फातिमा और पैरा ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने भी बधाई दी है। पैरा ओलंपिक में भी किया था उम्दा प्रदर्शन इससे पहले अगर पैरा ओलंपिक खेलों की बात करें तो उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों इवेंट में कांस्य पदक जीते थे। ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 14.21 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी और तीसरा स्थान प्राप्त किया था। --- मेरठ से मुजफ्फरनगर तक जश्न प्रीति की ऐतिहासिक दोहरी सफलता के बाद उनके मेरठ में गंगानगर आवास से लेकर पैतृक गांव मुजफ्फरनगर में जश्न मनाया गया। गंगानगर में जहां दादा ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इंतजार किया, वहीं गांव में परिवार के लोगों ने मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मनाई। --- प्रीति पाल का प्रदर्शन और उपलब्धियां - पैरालंपिक 2024 में दोनों इवेंट में कांस्य पदक - 2021 से लगातार नेशनल में स्वर्ण पदक - बेंगलुरू में हुई ओपन नेशनल में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण - जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में दोनों इवेंट में कांस्य पदक - खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक - गोवा में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक - पैरा एशियन गेम्स में चौथा स्थान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




