Meerut Police Seizes Illegal Firecrackers Worth 3 Lakhs Before Diwali तीन लाख के अवैध पटाखे पकड़े, एक गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Seizes Illegal Firecrackers Worth 3 Lakhs Before Diwali

तीन लाख के अवैध पटाखे पकड़े, एक गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ में दीपवाली से पहले ब्रह्मपुरी पुलिस ने माधवपुरम में एक मकान पर छापेमारी कर तीन लाख रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Oct 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
तीन लाख के अवैध पटाखे पकड़े, एक गिरफ्तार

मेरठ दीपवाली से पहले पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए रविवार को ब्रह्मपुरी पुलिस ने माधवपुरम में एक मकान पर छापेमारी कर तीन लाख रुपये के अवैध पटाखे जब्त कर लिए। एक युवक को भी गिरफ्तार किया। माधवपुरम चौकी इंचार्ज की ओर से विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर माधवपुरम निवासी सलभ महेश्वरी के मकान पर छापा मारा। भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा मिला। पटाखे को जब्त कर आरोपी सलभ को थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी के पास से अलग-अलग पटाखों की खेप मिली है।

पटाखों को पांच बोरों में भरकर सील कर दिया गया। पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है। उधर, ब्रहमपुरी सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।