ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ : साप्ताहिक बंदी में विशेष रोजगार की दुकानें खोलने की हो अनुमति

मेरठ : साप्ताहिक बंदी में विशेष रोजगार की दुकानें खोलने की हो अनुमति

मेरठ : साप्ताहिक बंदी में विशेष रोजगार की दुकानें खोलने की हो अनुमति

मेरठ : साप्ताहिक बंदी में विशेष रोजगार की दुकानें खोलने की हो अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 16 Apr 2021 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने विपुल सिंघल, नवीन गुप्ता के नेतृत्व में डीएम और कमिश्नर से ज्ञापन दिया। इसमें मांग की है कि मेरठ के बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन कुछ विशेष रोजगार की दुकानों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए।

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से मिलकर मेरठ मंडल में साप्ताहिक बंदी कोरोना महामारी से मंडलवासियों को बचाने के लिए सख्ती से लागू किए जाने की संगठन सदस्यों ने प्रशंसा की। सदस्यों ने कहा कि बाजारों में साप्ताहिक बंदी के रोज कुछ एक या दो व्यवसाय ऐसे होते हैं, जो साप्ताहिक बंदी के दिन बंद न होकर अपने व्यवसाय के अनुरूप सप्ताह के किसी और दिन बंद होते हैं। इनमें लोहे, सरिये की दुकान शनिवार को बंद होती है और सोमवार को खोली जाती है। इसी तरह सैलून की दुकानें मंगलवार के दिन रोज बंद होती है। जो साप्ताहिक बंदी सोमवार में बंद नहीं रहती। इन दुकानों को साप्ताहिक बंदी के रोज बंद कराने से व्यापारी का दो दिन के व्यवसाय का नुकसान होता है। कहा कि कुछ ऐसे व्यवसाय चिन्हित करके उन्हें बाजार की साप्ताहिक बंदी के दिन बंद न होकर अपने व्यवसाय के अनुरूप बंद करने की अनुमति दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें