Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut One of the accused in Rohit murder case got shot in an encounter

मेरठ : रोहित हत्याकांड में एक आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

पॉलिथीन नहीं देने पर रविवार को रोहित की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी तरुण को वारदात के बाद लोगों ने मौक से दबोच लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 Aug 2024 06:35 AM
share Share

मवाना। पॉलिथीन नहीं देने पर रविवार को रोहित की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी तरुण को वारदात के बाद लोगों ने मौक से दबोच लिया था। वहीं, रविवार देर रात करीब तीन बजे पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आलाकत्ल बरामद करने के दौरान आरोपी ने दरोगा का पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मवाना की ढिकौली कॉलोनी निवासी विनोद कुमार की मवाना में किला-परीक्षितगढ़ बस स्टैंड पर चाय की दुकान है। विनोद का 26 वर्षीय बेटा रोहित रजिस्ट्री कार्यालय में संविदा कर्मी था। रविवार को विनोद बाजार गए थे और कार्यालय की छुट्टी होने के कारण दुकान का काम रोहित संभालने पहुंच गया था। रविवार शाम करीब चार बजे चार युवक एक बाइक पर कुछ सामान लेने बस स्टैंड पर आए। युवकों ने रोहित से सामान रखने के लिए पॉलीथिन मांगी, लेकिन रोहित ने मना कर दिया। इसी दौरान रोहित और इन युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवकों ने चाकू से रोहित की गर्दन काट दी और शरीर पर कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। भीड़ ने एक आरोपी तरुण को दबोच लिया और तीन आरोपी फरार हो गए। घायल रोहित को मवाना से सीधे मेरठ के अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में हंगामा करते हुए जाम लगा दिया था।सूचना पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ मवाना और एसडीएम चार थानों बहसूमा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह स्थिति को संभाला। उधर, रविवार देर रात तीन बजे के करीब मवाना पुलिस ने दूसरे आरोपी गुलाब पुत्र हमीद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे चाकू बरामद करने के लिए ले जा रही थी। उसी दौरान आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनी और भागने का प्रयास किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में गुलाब के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे मवाना सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

परिजनों ने मवाना पुलिस चौकी पर लगाया जाम, नारेबाजी की

सोमवार को रोहित का शव पोस्टमार्टम हाउस से आने से पहले परिजनों ने मवाना पुलिस चौकी के सामने मेरठ रोड पर जाम लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें