मेरठ: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पड़ी भारी, साढ़े सात लाख का देना पड़ा जुर्माना
Meerut News - मेरठ में जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की गंभीरता से जांच शुरू की। छह टीमों ने चेकिंग की और दस दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामले पकड़े। जुर्माने के रूप में साढ़े...

मेरठ। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग यानी तय से ज्यादा दाम पर शराब बेचने की शिकायतों को जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया। छह टीमों का गठन करके शराब की दुकानों की चेकिंग शुरू कराई गई। दस दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे आबकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओवर रेटिंग के मामले पकड़ लिए। इन दुकानों से बतौर जुर्माना साढ़े सात लाख रुपये राजस्व वसूल किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त एवं डीएम के निर्देश के बाद जिलेभर में शराब की दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। शराब दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे अफसरों, कर्मचारियों ने दस मामले ओवर रेटिंग के पकड़े।
बताया कि ओवर रेटिंग करने वाली शराब दुकानों के लाइसेंसियों से सात लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है और उनके लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




