ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठडेयरियां हटाने पर कोतवाली क्षेत्र में हंगामा, बवाल

डेयरियां हटाने पर कोतवाली क्षेत्र में हंगामा, बवाल

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहराब गेट इलाके में शनिवार को डेयरी हटाने पहुंची नगर निगम टीम का लोगों ने जमकर विरोध कर दिया। हंगामा, मारपीट की नौबत आ गई। नगर निगम टीम से डेयरी संचालकों और उनके साथ के...

डेयरियां हटाने पर कोतवाली क्षेत्र में हंगामा, बवाल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 15 Sep 2019 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहराब गेट इलाके में शनिवार को डेयरी हटाने पहुंची नगर निगम टीम का लोगों ने जमकर विरोध कर दिया। हंगामा, मारपीट की नौबत आ गई। नगर निगम टीम से डेयरी संचालकों और उनके साथ के लोगों ने धक्कामुक्की कर दी। मोबाइल छीन लिया। हंगामा, मारपीट की सूचना के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामे को शांत कर एक आरोपी को पकड़कर थाने भेज दिया। यहां के बाद टीम ने सराय बहलीम, शाहपीर गेट, बनीसराय, पोदीवाड़ा में अभियान चलाया। चेतावनी दी गई कि डेयरियां खाली कर दें। विरोध के बीच दो भैंसों को नगर निगम टीम जब्त कर ले गई

नगर निगम की ओर से डेयरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में निगम की टीम को शनिवार को भारी विरोध झेलना पड़ा। सोहराबगेट पुलिस चौकी के पीछे डेयरी हटाने गए प्रवर्तन दल से पार्षद का चुनाव लड़े डब्बू नामक शख्स ने धक्कामुक्की कर दी और टीम के एक सदस्य का मोबाइल भी छीन लिया। हंगामा काफी बढ़ गया और मौके पर मौजूद दरोगा ने फोन कर दिया। देखते ही देखते कोतवाली, लिसाड़ी गेट और देहली गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी डब्बू को कोतवाली थाने भिजवा दिया।

इसके बाद टीम ने पोदीवाड़ा में अभियान चलाया तो वहां भी खूब हंगामा हुआ और टीम ने भारी विरोध के बीच दो भैंस जब्त की। निगम के प्रवर्तन दल ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मो. इरशाद और अय्यूब की एक-एक भैंस जब्त कर ली। डेयरी संचालकों का कहना है कि उन्हें और मोहलत दी जाए, जबकि नगर निगम का कहना है कि कई बार मोहलत देने के बाद भी डेयरियां नहीं हट रहीं और अब वहां से पशु जब्त करेंगे। प्रवर्तन दल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजकुमार बालियान का कहना है कि सोमवार से और सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें