मछेरान-शांति मार्च बवाल का मुख्य आरोपी सईद शिमला से गिरफ्तार
Meerut News - मछेरान भूसा मंडी और शांति मार्च बवाल का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया। वह शिमला की पहाड़ी वादियों में फरारी काट रहा था। पिछले दिनों उसके याक पर बैठकर सवारी करते हुए...
मछेरान भूसा मंडी और शांति मार्च बवाल का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया। वह शिमला की पहाड़ी वादियों में फरारी काट रहा था। पिछले दिनों उसके याक पर बैठकर सवारी करते हुए फोटो वायरल हुए थे। इसके बाद पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और शिमला पहुंचकर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मेरठ की अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि भूसा मंडी निवासी हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद नौ मुकदमों में वांटेड था। छह मार्च को भूसा मंडी-मछेरान में अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर हुए बवाल और आगजनी में उस पर कुल तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। हाजी सईद ने ही भीड़ को आगजनी और तोड़फोड़ करने के लिए उकसाया था। इसके अलावा एक जुलाई को भीड़ हत्या के खिलाफ फैज-ए-आम कॉलेज से निकले शांति मार्च में हुए बवाल का हाजी सईद सह-अभियुक्त था। हाजी सईद और बदर अली ने मिलकर शांति मार्च के बहाने बवाल कराया था। कुल मिलाकर हाजी सईद पर सदर बाजार थाने में पांच, कोतवाली में एक, रेलवे रोड में दो और देहली गेट थाने में एक मुकदमा दर्ज था।
पिछले दिनों हाजी सईद के कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। एक फोटो में वह याक पर बैठकर सवारी करता और दूसरे फोटो में जमीन पर बैठकर सलाद काटता हुआ नजर आ रहा था। सदर बाजार पुलिस ने फोटो की तस्दीक कराई तो उनकी लोकेशन शिमला पाई गई। पिछले दो दिन से सदर थाने की एक टीम शिमला में डेरा डाले हुए थी। बुधवार देर रात सदर पुलिस ने हाजी सईद को शिमला के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस गुरुवार सुबह उसे लेकर यहां पहुंची। दोपहर बाद आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।
बदर-सईद पर लगेगी गुंडा एक्ट
एसएसपी अजय साहनी ने कोतवाली सीओ को बदर अली और हाजी सईद पर गुंडा एक्ट लगाने का निर्देश दिया है। इससे पहले दोनों की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। पुराने मुकदमों के आधार पर दोनों पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।