ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठयाकूब ने लगाये ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप

याकूब ने लगाये ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप

लोकसभा चुनाव के बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की गई। यही कारण रहा कि मतदान और मतगणना की रिपोर्ट में वोट का अंतर रहा। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा...

याकूब ने लगाये ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 08 Jul 2019 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की गई। यही कारण रहा कि मतदान और मतगणना की रिपोर्ट में वोट का अंतर रहा। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों में अंतर पाया गया है। इस कारण हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव रद् कराने अथवा पुन: मतगणना की गुहार लगाई है।

याचिका दायर करने के बाद मेरठ लौटे हाजी याकूब ने रविवार को मीडिया से बातचीत की। हाजी याकूब और उनके अधिवक्ता हरिओम शर्मा ने कहा कि 11 अप्रैल को मतदान के बाद वोटर टर्नआउट रिपोर्ट प्रशासन की ओर से दिया गया। मतगणना के बाद भी रिपोर्ट दी गई। मेरठ लोकसभा क्षेत्र के किठौर में 62,मेरठ दक्षिण में 99, मेरठ शहर में 108, हापुड़ में 71 और मेरठ कैंट में 14 वोटों का अंतर मतदान और मतगणना में पाया गया है। इतना ही नहीं मतदान से 48 घंटे पहले भड़काऊ भाषण सिसौली की सभा में दिया गया गया। याकूब ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल की ओर से पीवीएस के पास साड़ियां बांटी गई। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग और प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी। इन सब बातों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। न्यायालय पर भरोसा है कि इंसाफ मिलेगा।

---------------

यह सब हताशा है

लोकसभा चुनाव में हार को लेकर यह सब हताशा है। और कुछ नहीं। जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। लोकतंत्र में हार और जीत तो होता ही रहता है

- राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद।

सारे आरोप निराधार

लोकसभा चुनाव को लेकर जो आरोप लगाये गये हैं तो वे सारे निराधार हैं। प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश, प्रेक्षक की निगरानी में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ लोकसभा चुनाव में काम किया। ईवीएम में गड़बड़ी का तो सवाल ही नहीं है

- अनिल ढींगरा, डीएम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें