ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकरंट की चपेट में आने से मामा भांजे झुलसे

करंट की चपेट में आने से मामा भांजे झुलसे

पांचलीखुर्द गांव में घर से सटकर जा रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ साल का मासूम झुलस गया। उसे बचाने में बच्चे का मामा भी करंट लगने से झुलस गया। परिजनों ने घायल मामा भांजे को मेरठ...

करंट की चपेट में आने से मामा भांजे झुलसे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 19 May 2019 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

पांचलीखुर्द गांव में घर से सटकर जा रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ साल का मासूम झुलस गया। उसे बचाने में बच्चे का मामा भी करंट लगने से झुलस गया। परिजनों ने घायल मामा भांजे को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है।

पांचलीखुर्द गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक घरों से सटकर 11 हजार की लाइन जा रही है। शनिवार को घर की छत पर खेल रहे अली को करंट लग गया। करंट घर की छजली में आ रहा था। इसबीच मौके पर पहुंचे अली के मामा सोनू ने अली को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे में बच्चा का हाथ बुरी तरह से झुलसा है। दोनों मामा भांजे को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से ग्रामीणों में तीव्र रोष है। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से 11 हजार की लाइन को घरों से हटाने का काम तो चल रहा है, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें