ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठयूपी में वोटर लिस्ट से गायब हुए 52 लाख मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिए भाजपा का विशेष अभियान प्रारम्भ

यूपी में वोटर लिस्ट से गायब हुए 52 लाख मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिए भाजपा का विशेष अभियान प्रारम्भ

किसी भी चुनाव में अपनी वोटों के बिना जीत संभव नहीं है और वोटों को लेकर इन दिनों सियासी दलों में घमासान मचा है। भाजपा का आरोप है कि लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी संख्या में लोगों को मतदान से रोकने के...

यूपी में वोटर लिस्ट से गायब हुए 52 लाख मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिए भाजपा का विशेष अभियान प्रारम्भ
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 23 Sep 2018 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

किसी भी चुनाव में अपनी वोटों के बिना जीत संभव नहीं है और वोटों को लेकर इन दिनों सियासी दलों में घमासान मचा है। भाजपा का आरोप है कि लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी संख्या में लोगों को मतदान से रोकने के लिए साजिश रचकर प्रदेशभर में 52 लाख और पश्चिम क्षेत्र में 18 लाख मतदाताओं के नामों को सूची से हटा दिया गया है। जो किसी भी सीट पर चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा द्वारा इन सभी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के लिए अपनी एक बड़ी टीम को क्षेत्र में उतार दिया गया है। 28 सितंबर से 10 अक्तूबर तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी इसको लेकर गंभीर है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत तमाम नेता लगातार पार्टी संगठन की बैठकों में इसका खुलासा कर चुके हैं। उनके द्वारा बैठक में हर जिलेवार भी मतदाता सूची से बाहर मतदाताओं का आंकड़ा रखा जा रहा है। जिनका आरोप है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिन्हें फिर जुड़वाने के लिए पूरे संगठन को जुटना होगा। इसके लिए बूथ कमेटी को सबसे अधिक काम करना है और एक-एक बूथ पर यह सुनिश्चित करना है कि 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति ऐसा ना रहे, जिसकी वोट न बनी हो। एक दिन पूर्व ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल द्वारा मेरठ में बैठक कर पदाधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं। उनके द्वारा कहा गया है कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तरह से मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान मे जुट जाएं। यह अभियान 28 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान सभी की वोट बनवानी है और फर्जी बनी वोटों को कटवाना है। 28 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच तीन दिन का विशेष अभियान चलेगा, जिनमें तीन दिन तक लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेता घर-घर जाकर एक-एक वोट सुनिश्चित करेंगे। यह अभियान बड़े स्तर पर चलेगा। तीन से 10 अक्तूबर के बीच सभी मंडलों में कैंप लगाकर वोट बनवाई जाएंगी। पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी का कहना है कि यह वोट साजिश के तहत काटी गई थी, जिन्हें पार्टी द्वारा फिर से सूची में शामिल कराए जाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ---------एक नजर जिला मतदाता सूची से बाहर मतदातामेरठ 27 हजार 361सहारनपुर 64 हजार 672मुजफ्फरनगर 49 हजारगाजियाबाद 2 लाख 23 हजार 416बागपत 23 हजार 589बुलंदशहर 23 हजार 224नोएडा 4 हजार 3 सौ मुरादाबाद 23 हजाररामपुर 1 लाख 15 हजार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें