ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबकरीद को लेकर शहर का रूट डायवर्ट

बकरीद को लेकर शहर का रूट डायवर्ट

बकरीद को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। सभी प्रकार के वाहनों का रूट डायवर्जन 22 की सुबह पांच बजे रूट डायवर्जन किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्ट के आदेश जारी कर दिए है। भारी...

बकरीद को लेकर शहर का रूट डायवर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 22 Aug 2018 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बकरीद को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। सभी प्रकार के वाहनों का रूट डायवर्जन 22 की सुबह पांच बजे रूट डायवर्जन किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्ट के आदेश जारी कर दिए है। भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। ईदगाह पर नमाज के चलते यातायात डायवर्ट भी किया गया है।

0 दिल्ली व गाजलियाबाद से आने वाले समस्त वाहन जिनको मुजफ्फनगर व रूड़की की ओर जाना है, ऐसे वाहनों को परतापुर तिराहे से बाईपास होते हुए शोभापुर, मोदीपुरम बाईपास होते हुए अपने स्थान को जाएंगे।

0 मुजफ्फनगर की ओर से आने वाला यातायात जिसे दिल्ली व गाजियाबाद जाना है, वह मोदीपुरम बाईपास से शोभापुर, परतापुर बाईपास तिराहा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

0 दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे जिन्हे भैसाली बस अड्डे पर आना है, उन्हें परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरो माइल चौराहे से बेगमपुल चौराहे से होते हुए भैसाली रोडवेज बस स्टैंड पर आ सकती है। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसे इसी मार्ग पर जा सकेगी।

0 मुजफ्फरनगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए विवि से गढ़ रोडपर जाने दिया जाएगा। जिस यातायात को हापुड़ जाना है, उसे विवि होते हुए तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जाएगा।

0 दिल्ली चुंगी, शारदा रोड व ब्रह्मपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किस भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

0 हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल. ब्लाक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैंड से एल ब्लाक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहन एल. ब्लाक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे।

0 बागपत स्टैंड फुटबाल चौक से ईदगाह, रेलवे रोड की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबिंधित रहेंगे। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णत बंद कर दिया जाएगा।

0 गढ़ रोड से आने वाला यातायात गांधी आरम चौराहे से हापुड़ स्टैंड चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी आरम चौराहे से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

0 ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ईव्ज चौराहे से वाहनों को अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जहां से वह अपने स्थान को जाएंगे।

0 घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे की ओर और केसरगंज की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार जैन नगर तिराहा से रेलवे रोड चौराहे व ईदगाह की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

0 जेएनएनआरयूएम व प्राइवेट सिटी बसे गांधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहे तक आएगी। इसी मार्ग से वापस जा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें