मेरठ नमकीन भंडार, मिठाई दुकान को प्रशासन ने कराया बंद
शनिवार को मिठाई दुकानों की जांच के दौरान बागपत रोड शंभू नगर स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। उधर, गढ़...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
शनिवार को मिठाई दुकानों की जांच के दौरान बागपत रोड शंभू नगर स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। उधर, गढ़ रोड स्थित मेरठ नमकीन भंडार में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बंद कराया गया। रविवार को रेस्टोरेंट कर्मचारियों और मालिकों की कोरोना जांच होगी।
शनिवार को बागपत रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स की दुकान खुली हुई थी। दुकान में काम करने वाले एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई। जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पॉजिटिव की पुष्टि होने के बावजूद दुकान खुली हुई थी। बाद में एसीएम टीपीनगर संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस फोर्स ने मिठाई दुकान को बंद कराया। इसी तरह मेरठ नमकीन भंडार में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। एसीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर प्रतिष्ठान को बंद कराया। नमकीन भंडार में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और मालिक के परिवार के लोगों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गए हैं। डीएम के बालाजी ने बताया कि रविवार को सभी रेस्टोरेंट के मालिक, कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। यह जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इसमें सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।
