पानी का बिल न देने वाले 42 हजार लोगों को लाल नोटिस
Meerut News - मेरठ नगर निगम ने पानी के बिल जमा न करने वाले 42 हजार शहरवासियों को लाल नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों में बकायेदारों को एक सप्ताह में बकाया राशि चुकाने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो पानी का कनेक्शन...
मेरठ। पहली बार नगर निगम ने पानी का बिल जमा नहीं करने वाले करीब 42 हजार शहर वासियों को लाल नोटिस जारी किया है। लाल नोटिस के माध्यम से पानी के बिल के बकायेदारों को एक सप्ताह में बकाया भुगतान करने को कहा है। इसके बाद नगर निगम पानी का कनेक्शन काट सकता है। नगर निगम जल-कल विभाग के माध्यम से शहर में 1.56 लाख भवनों में पानी की सप्लाई करता है, लेकिन पानी का बिल मुश्किल से 50 हजार भवन स्वामी जमा नहीं कर रहे हैं। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने जल-कल विभाग की समीक्षा में पाया कि पानी के बिल की वसूली काफी कम है। इस पर प्रभारी जीएम जल, जल-कल विभाग के एई, जेई को सख्ती के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त के निर्देश पर जल-कल विभाग अब सक्रिय हुआ है। करीब 42 हजार बकायेदारों को जीएम(जल) ममता मालवीय के हस्ताक्षर से बकाया भुगतान का लाल नोटिस जारी किया है। नोटिस में बकायेदारों को बकाये की रकम, बकाये की अवधि की जानकारी दी है। चेतावनी दी है नोटिस प्राप्ति के सात दिनों के अंदर बकाया धनराशि का भुगतान करने को कहा है। समय पर भुगतान नहीं किया तो पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
-------------
बिजली बिल की तरह होगी अब कार्रवाई
नगर आयुक्त के निर्देश के तहत अब पानी के बिल की वसूली बिजली बिल की तरह होगी। जो बकायेदार कई साल तक बकाया नहीं देगा तो सख्ती से वसूली होगी। चेतावनी देकर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
समय पर सभी बिल का भुगतान करें
शहर के लोग नगर निगम के हाउस टैक्स, पानी का बिल, कूड़े का बिल आदि का समय पर भुगतान करें। इससे नगर निगम की सेवाओं को बेहतर करने का अवसर मिलेगा -सौरभ गंगवार, नगर आयुक्त।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।