मेरठ : हर्निया पांच सेंटीमीटर से बड़ा हो जाए तो सर्जरी जरूरी : डॉ. ऋषि सिंहल
Meerut News - होटल क्रिस्टल पैलेस में हाइटस हर्निया का निदान और प्रबंधन विषय पर डॉ. ऋषि सिंहल द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. ऋषि सिंहल ने बताया कि हाइटस...

मेरठ। होटल क्रिस्टल पैलेस में हाइटस हर्निया का निदान और प्रबंधन विषय पर डॉ. ऋषि सिंहल द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. ऋषि सिंहल ने बताया कि हाइटस हर्निया एक सामान्य बीमारी है जो पांच फीसदी लोगों को होती है।
सेमिनार का उद्घाटन डॉ. वीरोत्तम तोमर (श्वसन चिकित्सक) की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. मेधावी तोमर (सामान्य व लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने मध्यस्थ की भूमिका बखूबी निभाई। डॉ. संजय गुप्ता (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. अचल गर्ग (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ ), डॉ. ऋषि सिंहल (बेरिएट्रिक व मेटाबालिक सर्जन) मुख्य वक्ता रहे। संचालन डॉ. ऋषि सिंहल ने किया। गोष्ठी में उन्होंने कहा कि छोटा हर्निया का इलाज दवाई देकर किया जा सकता है। कहा कि यदि हर्निया पांच सेंटीमीटर से बड़ा हो जाए तो उसकी सर्जरी करना आवश्यक हो जाता है, क्योंकि बड़े हर्निया से अचानक आंतों और नसों मे ब्लॉकेज होने से जान का खतरा बढ़ जाता है। हर्निया के कारण रिफलक्स व अल्सर जैसी परेशानियां भी शरीर मे बनने लगती हैं। इस मौके पर डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. अदीप मित्रा, डॉ. एसके त्यागी, डॉ. राहुल मित्तल, डॉ. प्रशांत सोलंकी, डॉ. विनोद अरोड़ा, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. ओपी गुप्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।