मेरठ के अस्पतालों ने लगाए 'नो ऑक्सीजन' के बोर्ड
मेरठ में कई अस्पतालों ने 'नो ऑक्सीजन' के बोर्ड लगा दिए हैं। पिछले 48 घंटे में ऑक्सीजन सप्लाई बेहद कम मिलने पर अस्पतालों ने यह कदम उठाया...
मेरठ में कई अस्पतालों ने 'नो ऑक्सीजन' के बोर्ड लगा दिए हैं। पिछले 48 घंटे में ऑक्सीजन सप्लाई बेहद कम मिलने पर अस्पतालों ने यह कदम उठाया है।
गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल ने 'ऑक्सीजन नॉट एविलेबल' का नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस में लिखा है कि 'हमें सप्लायरों से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिल रही है। इसलिए हम उन रोगियों के परिवार के सदस्यों से अनुरोध कर रहे हैं जो ऑक्सीजन सहायता पर निर्भर हैं। कृपया अपने मरीजों को आगे के उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में ले जाएं। असुविधा के लिए हमें बेहद खेद है।'
गढ़ रोड के ही एक दूसरे अस्पताल ने बोर्ड पर लिख दिया है कि सारे कोविड बेड फुल होने के कारण हम कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं कर सकते।
बागपत रोड स्थित केएमसी हॉस्पिटल ने इमरजेंसी विभाग के बाहर एक बैनर टांग दिया है। इस पर लिखा है 'हम रोगी के सभी परिजनों को सूचित करना चाहते हैं कि ऑक्सीजन की उपलब्धता में अस्पताल पूरी तरह जिला प्रशासन पर निर्भर है। हमें ऑक्सीजन की जो भी मात्रा जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है, उसी से हम आपके रोगियों का इलाज कर रहे हैं। यह परिस्थिति किसी भी समय विषम हो सकती है, जिसके लिए अस्पताल विवश है।' मेरठ के कई और भी अस्पतालों ने ऐसे नोटिस लगाए हैं।
