मेरठ। हिन्दुस्तान टीम
गणतंत्र दिवस पर शहर के स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया और बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में फूलों की वर्षा के साथ ध्वजारोहण किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देशभक्ति की छटा बिखेरी। सोफिया गर्ल्स में छात्राओं ने फ्लैग मार्च के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य सिस्टर गेल ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। एमपीएस ग्रुप, दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छोटे बच्चों के लिए स्कूलों ने कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण किया।